] हिसार घग्घर ड्रेन से चौपटा क्षेत्र में डीसी शांतनु शर्मा, सरपंच संतोष बैनीवाल ने चौपटा क्षेत्र में किया निरीक्षण

Advertisement

6/recent/ticker-posts

हिसार घग्घर ड्रेन से चौपटा क्षेत्र में डीसी शांतनु शर्मा, सरपंच संतोष बैनीवाल ने चौपटा क्षेत्र में किया निरीक्षण

 



चोपटा। नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में हिसार घग्घर ड्रेन सेमनाला से अब भी खतरा बना हुआ है। ड्रेन में लगातार बढ़ रहे जलस्तर से ग्रामीण चिंता मेंं है। कई जगह पर सेमनाला के तटबंध अब भी कमजोर है। जिससे बरसात होने पर यहां पर टूटने का ज्यादा खतरा है। गौरतलब है कि गांव नाथूसरी कलां चौपटा के समीप वीरवार को सेमनाला ओवरफ्लो हो गया था। जिस पर गांव के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए काबू कर लिया।
---
डीसी शांतनु शर्मा ने किया निरीक्षण
सेमनाला का सिरसा के डीसी शांतुन शर्मा, सरपंच संतोष बैनीवाल ने चौपटा क्षेत्र के गांव नाथूसरी कलां, शाहपुरियां, शक्करमंदोरी, दड़बा कलां, लुदेसर व अन्य गांवों मेंं निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने अधिकारियों को सेमनाला पर कड़ी नजर रखने व इसके तटबंध मजबूत करने के निर्देश दिए।

--- कमजोर है कई जगह से तटबंध
गांव नाथूसरी कलां की सरपंच रीटा कासनियां, समाजसेवी रघुबीर कड़वासरा, रविंद्र कासनियां, जयप्रकाश, आत्माराम ने बताया कि नाथूसरी कलां से चौपटा के बीच में सेमनाला के तटबंध काफी कमजोर है। कई जगह से सेमनाला में पानी तटबंध के छूता हुआ जा रहा है। यहां पर बरसात होने पर टूटने का ज्यादा खतरा है। ग्रामीणों ने डीसी को अवगत करवाते हुए ये भी कहां कि पिछले चार दिनों से ट्रैक्टरों में डीजल फूंक रहे हैं। अभी तक प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली है। इस पर जिला उपायुक्तने जल्द ही डीजल उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ