] चौधरी कुरड़ा राम मेमोरियल महिला महाविद्यालय जमाल में प्रतिभाशाली छात्राओं के सम्मान में समारोह आयोजित

Advertisement

6/recent/ticker-posts

चौधरी कुरड़ा राम मेमोरियल महिला महाविद्यालय जमाल में प्रतिभाशाली छात्राओं के सम्मान में समारोह आयोजित

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की टॉप 10 सूची में शामिल दिव्या बैनिवाल, सपना, रेखा, गायत्री को सम्मानित किया




चोपटा । चौधरी कुरड़ा राम मेमोरियल महिला महाविद्यालय जमाल में प्रतिभाशाली छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की टॉप 10 सूची में शामिल दिव्या बैनिवाल, सपना, रेखा, गायत्री को सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए खेल प्रशिक्षक डा. जसवीर सिंह जाखड़ ओर अजय कुमार ने बताया की महाविद्यालय की छात्राओं ने हर वर्ष की तरह इस बार भी विश्वविद्यालय की टॉप 10 की लिस्ट में अपना स्थान बनाया । 



एमए इतिहास प्रथम वर्ष की छात्रा दिव्या बैनिवाल ने 78 प्रतिशत अंक के साथ विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा सपना ने 76 प्रतिशत अंक के साथ विश्वविद्यालय में चौथा स्थान प्राप्त किया। इसी कॉलेज के राजनीती विज्ञान की द्वितीय वर्ष की छात्रा रेखा 73 प्रतिशत के साथ पाँचवे व  गायत्री 72.60 प्रतिशत अंक के साथ आठवें स्थान पर आई। एमए हिन्दी का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। विश्वविद्यालय की टॉप 10 सूची में आई छात्राओं को कॉलेज प्रबंधन कमेटी द‌द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधान राजेश कुमारडायरेक्टर बेदप्रकाश गुप्ताप्रधानाचार्य डा. दलजीत सिंह व खेल प्रशिक्षक डा. जसवीर सिंह जाखड़ ने सभी छात्राओं कोसभी अभिभावकों को अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर सुशीला हुड्डासविता रानीसुनीतानरेश कुमारदलबीररजनी देवीकवितासोनियारश्मिलक्ष्मीव कृष्णापूजासंदीप संगीताकविताकविताजय कुमारसी कुमार ने टॉप 10 सूची  में शामिल छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ