चोपटा क्षेत्र के ढुकड़ा, जोडकिया सहित कई गांवों में पानी से लबालब हुई गलियां घरों में घुसा पानी

Advertisement

6/recent/ticker-posts

चोपटा क्षेत्र के ढुकड़ा, जोडकिया सहित कई गांवों में पानी से लबालब हुई गलियां घरों में घुसा पानी


sirsachoptanews चोपटा। राजस्थान की सीमा से सटे चोपटा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण जमाल ढुकड़ा, जोडकिया गांवों की  गलियां पानी से लबालब हो गई है। घरों में पानी घुस गया जिससे मकान गिरने शुरू हो गए हैं। वहीं खेतों ग्वार की फसल भी जमीन पर बीत गई है। गांव जोडकिया में ग्रामीण मघाराम के मकान की छत गिर गई। वही लीलू राम डूडी  की करीब 30 फुट लंबाई की पक्की दीवार ढह गई। जिसके साथ ही मोहनलाल छापोला चेतराम सहित करीब 15 घरों में पानी घुस गया। गांव के जोहड़ ओवरफ्लो हो गए और गालियां पानी से लबालब होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 




ढुकड़ा में बारिश का पानी बना मुसीबत 
खंड के गांव ढुकड़ा में  लगातार बारिश के कारण गांव की गलियों, बस अड्डे और  यहां तक की स्कूल के मेन गेट के सामने पानी खड़ा होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को स्कूल आने में दिक्कत हो गई। जिसके कारण स्कूल की छुट्टी कर दी गई। ग्रामीण पोखरमल, कुलदीप ढाका, विनोद माचरा, कृष्ण कुमार, विनोद कुमार, राजू नाई, शंकर लदोईया, शीशपाल मांकड ने बताया कि लगातार बारिश के कारण गांव के जोहड़ में गलियां पानी से लबालब हो गई है। स्कूल के मेन गेट और बस अड्डे पर करीब ढाई से 3 फुट पानी खड़ा हो गया है।





कागदाना के आसपास के गांवों के खेतों में ग्वार की फसल जमीन पर बिछी 
लगातार बारिश से कागदाना, कुम्हारिया, गिगोरानी, रामपुरा सहित कई गांवों में ग्वार की फसल को नुकसान हुआ है। किसान जगदीश सुभाष चंद्र विकास ने बताया कि बारिश के के कारण ज्यादा बढवार वाली ग्वार की फसल जमीन पर बिछ गई। अब पानी खड़ा रहने के कारण ग्वार की फसल गल जाएगी और जिससे उत्पादन नग्णय में हो जाएगा।
फोटो। गांव ढुकड़ा में स्कूल और बस अड्डे के पास खड़ा पानी 



गांव जोडकिया में पानी से लबालब गलियां और गिर रहे मकान

कागदाना के आसपास के क्षेत्रों में जमीन पर बिछी ग्वार की फसल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ