सरकार द्वारा चलाई जाए जा रही योजनाओं का लाभ लेकर महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर: पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल
चोपटा। नाथूसरी चोपटा की शिव मंदिर धर्मशाला में पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने हिमांशी मेकओवर चोपटा द्वारा आयोजित प्रशिक्षणार्थी महिलाओं के लिए सिलाई मशीन व प्रमाण पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
चोपटा पहुंचने पर पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल का महिलाओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। हिमांशी ब्यूटी पार्लर की संचालिका का रितु शर्मा द्वारा सभी मेहमानों का अभिनंदन किया गया। इस दौरान 15 प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को सिलाई मशीन व प्रमाण पत्र वितरित किए गये।
हिमांशी मेकओवर द्वारा आयोजित सिलाई मशीन व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में सांसद सुनीता दुग्गल के पहुंचने पर महिलाओं ने तिलक लगाकर फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए हिमांशी मेकओवर चोपटा ने अनूठी पहल की है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को सिलाई मशीन व अन्य प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से स्वरोजगार अपनाने में सहायता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भी महिलाओं के उत्थान के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसका लाभ लेकर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के लिए 2100 रुपए देने की योजना को भी लागू किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजन एवं संचालिका रितु शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कुलविंदर कौर, मोनिका, सुमन, कांता, ज्योति, सुनीता, संतोष, पूजा, निर्मला, रचना, भावना, प्रियंका, सुनीता बिमला, समेसता, एकता, दिव्या, सुमन सहित कई महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित तथा प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर सरपंच वेद प्रकाश, सीमा सोनी, विनोद नागर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ