हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश लगातार जनजीवन पर भारी पड़ रही है। जिला सिरमौर (Sirmaur) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी बाइक को पीठ पर उठाकर बरसाती खड्ड (rain-fed stream) पार किया। यह अनोखा व जोखिम भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
![]() |
सिरमौर के युवक ने पीठ पर उठाई बाइक, बरसाती खड्ड पार करने का वीडियो हुआ वायरल |
सिरमौर के आंजभोज क्षेत्र की घटना
यह मामला सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के आंजभोज (Anjbhuj) इलाके का है। यहां के निवासी कंवर सिंह ठाकुर, जो नाहन में एक निजी कोचिंग सेंटर में शिक्षक हैं, रोज़ाना इसी मार्ग से गुजरते हैं। लेकिन भारी बारिश से सड़क बंद होने और पानी का बहाव तेज होने की वजह से बाइक ले जाना नामुमकिन हो गया।
ऐसे में कंवर सिंह ने अपने साथियों की मदद से बाइक को रस्सियों से बांधा और फिर उसे अपनी पीठ पर उठाकर खड्ड (Dana Khad) को पार किया। हालांकि यह बेहद खतरनाक था, लेकिन उन्होंने हिम्मत और सावधानी के साथ यह कार्य पूरा किया।
सड़क बंद, गांवों का संपर्क टूटा
जानकारी के मुताबिक राजपुर-कंडेला मार्ग पर बहने वाली दाना खड्ड में पानी का बहाव इतना तेज था कि पैदल निकलना भी मुश्किल था। सड़क जगह-जगह गड्ढों, मलबे और कीचड़ से भर गई है। इसी वजह से राजपुर, दाना, नावी, लोभी, किरोग, सैनाव, श्यामला, कंडेला और अदवाड समेत कई गांवों का सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है।
ग्रामीणों ने उठाई मांग
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क लंबे समय से खराब हालत में है और बरसात के मौसम में स्थिति और भी बिगड़ जाती है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द सड़क सुधार कार्य शुरू करने की मांग की है, ताकि आम जनता को रोजाना इस तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े।
सोशल मीडिया पर चर्चा
युवक का यह वीडियो वायरल होते ही लोग इसे“जिंदगी की मजबूरी और जज्बे का उदाहरण” बता रहे हैं। कई लोगों ने प्रशासन को आड़े हाथों लिया है कि आखिर कब तक ग्रामीणों को इस तरह जोखिम उठाकर यात्रा करनी पड़ेगी।
सिरमौर बारिश, Himachal Rain News, आंजभोज खड्ड, युवक ने बाइक उठाई, Dana Khad, Sirmaur Heavy Rain, हिमाचल बारिश सड़क बंद
0 टिप्पणियाँ