घग्गर के जलस्तर की ताजा जानकारी : प्रशासन पूरी तरह सतर्क, तटबंधों को और मजबूत करने में ग्रामीण कर रहे पूरा सहयोग

Advertisement

6/recent/ticker-posts

घग्गर के जलस्तर की ताजा जानकारी : प्रशासन पूरी तरह सतर्क, तटबंधों को और मजबूत करने में ग्रामीण कर रहे पूरा सहयोग

घग्गर के जलस्तर को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क, तटबंधों को और मजबूत करने में ग्रामीण कर रहे पूरा सहयोग


प्रशासनिक अधिकारी दिन-रात रख रहे निगरानी, सरदूलगढ के पास 22100 क्यूसिक तो ओटू वियर डाउन स्ट्रीम में 26 हजार क्यूसिक चल रहा है पानी
 
प्रशासन पूरी तरह सतर्क, तटबंधों को और मजबूत करने में ग्रामीण कर रहे पूरा सहयोग


सिरसा चोपटा न्यूज : घग्गर नदी के जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और अधिकारी नदी पर लगातार गश्त करते हुए तटबंधों की निगरानी रख रहे हैं। इस कार्य में ग्रामीण भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। एहतियात के तौर पर तटबंधों को जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्राली आदि की सहायता से और अधिक मजबूत किया जा रहा है, वहीं मिट्टी के कट्टे भी भरवाए जा रहे हैं। प्राप्त रिपोर्ट अनुसार सरदूलगढ के पास 22 हजार 100 क्यूसिक तो ओटू वियर डाउन स्ट्रीम में 26 हजार क्यूसिक पानी चल रहा है।



फिलहाल घग्गर में जलस्तर कम हुआ है, लेकिन प्रशासन कोई भी ढिलाई नहीं बरत रहा है, बल्कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंधों में जुटा है। ग्रामीण इस कार्य में पूरा सहयोग दे रहे हैं।


अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं। सिंचाई विभाग की टीमें दिन रात गश्त कर रही हैं। जिला में स्थिति सामान्य है और एहतियात के तौर पर तटबंधों को जरूरत अनुसार और अधिक मजबूत किया जा रहा है, ताकि दोबारा पानी बढऩे पर कोई दिक्कत न आए। ग्रामीणों से संवाद किया जा रहा है। नदी के अलावा ड्रेन आदि की भी निगरानी की जा रही है।


उन्होंने अपील की कि नदी के आसपास स्थित गांवों के ग्रामीणों को तटबंध टूटने या पानी के रिसाव का खतरा हो तो संबंधित पटवारी, ग्राम सचिव, सिंचाई विभाग, फ्लड कंट्रोल रूम नंबर 01666-248882 या उपायुक्त कैंप कार्यालय दूरभाष नंबर 01666-248880 पर सूचित करें।


अफवाहों पर ध्यान न दें, प्रशासन को करें सूचित
सिंचाई विभाग के एसडीओ रघुबीर शर्मा ने बताया कि विभाग की 24 टीमें गठित की गई है, जो लगातार घग्गर के जलस्तर और तटबंधों की निगरानी कर रही है। ग्रामीणों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। आमजन को घबराने की आवश्यकता नहीं है तथा स्थिति सामान्य है। घग्गर के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। ग्रामीण अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपातकालीन स्थिति की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ