घग्गर के जलस्तर और तटबंधों पर प्रशासन कर रहा लगातार निगरानी, स्थिति सामान्य
सिरसा जिला प्रशासन द्वारा घग्गर नदी के जल स्तर और तटबंधों पर लगातार बारीकी से निगरानी रखी जा रही है। सिंचाई विभाग के अलावा प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थिति का जायजा लेते हुए सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता कर रहे हैं। जिला में स्थिति सामान्य है और एहतियात के तौर पर तटबंधों को जरूरत अनुसार और अधिक मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है।
मिट्टी के कट्टे भी भरवाए गए हैं ताकि तटबंधों में रिसाव आदि को रोका जा सके। सिंचाई विभाग के अधिकारी दिन रात मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता पवन भारद्वाज ने शनिवार को हिसार घग्गर ड्रेन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सिरसा जिला की सीमा में स्थित आरडी 141000 से 0 तक ड्रेन का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से बातचीत की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जानकारी मुताबिक सरदूलगढ़ के पास 32 हजार 500 क्यूसिक पानी चल रहा है वहीं ओटू डाउन स्ट्रीम में 27 हजार क्यूसिक पानी चल रहा है।
शनिवार को सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप शर्मा ने अपनी टीम सहित घग्गर के तटबंधों की स्थिति जांचते हुए मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि घग्गर के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। नदी के किनारे स्थित गांवों के ग्रामीणों से लगातार संपर्क किया जा रहा है।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
उन्होंने कहा कि किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है तथा स्थिति सामान्य है। नदी के आसपास स्थित गांवों के ग्रामीणों को तटबंध टूटने या पानी के रिसाव का खतरा हो तो संबंधित पटवारी, ग्राम सचिव, सिंचाई विभाग, फ्लड कंट्रोल रूम नंबर 01666-248882 या उपायुक्त कैंप कार्यालय दूरभाष नंबर 01666-248880 पर सूचित करें।
0 टिप्पणियाँ