CHOPTA PLUS Naresh Beniwal 9896737050
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस कांस्टेबल के 7298 पदों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाकर 25 फरवरी तक कर दी है । अब इच्छुक युवा, युवतियां 25 फरवरी तक आनलाइन आवेदन व 1 मार्च तक फीस जमा करा सकेंगे। आयोग ने यह फैसला 10 फरवरी को ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिन तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए लिया है। गौरतलब है कि आवेदन करने की प्रक्रिया इससे पहले भी 5000 से अधिक पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी जिसे नियमों में बदलाव का पद संख्या बढ़ाने के कारण रद्द कर नए सिरे से दिसंबर 2020 में विज्ञापित किया गया। अगर किसी ने पिछली बार फार्म भरा था तो इस बार फीस माफ करवाने के लिए उसे पिछला रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। 7298 पदों में पुरुष कांस्टेबल के 5500, महिला कांस्टेबल 1100, व महिला कांस्टेबल दुर्गा वन बटालियन 698 के पद शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ