chopta plus Naresh Beniwal 9896737050
खंड के गांव नारायण खेड़ा के किसान कृष्ण कुमार व संदीप कुमार का 32 महीने का मारवाड़ी बछेरा मंगा पंजाब के फरीदकोट में चल रहे ऑल इंडिया हॉर्स शो में दूधिया दांत कैटेगरी में चौथे स्थान पर रहा। इससे पहले अन्य 2 प्रतियोगिताओं में भी यह बछेरा हनुमानगढ़ में तीसरे स्थान व संजरवास हरियाणा में हुई प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहा। यह जानकारी देते हुए कृष्ण कुमार ने बताया कि फरीदकोट मैं आयोजित ऑल इंडिया हॉर्स शो में 15 फरवरी को बछेरा मंगा ने भाग लिया और उसके साथ कई राज्यों के घोड़ो़े ने भी भाग लिया। मंगा द्वारा चौथे स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया । उन्होंने बताया कि मंगा ने इतनी छोटी उम्र में तीन बार गांव व जिले का नाम रोशन किया है। मंगा की सफलता पर ग्रामीणों ने कृष्ण कुमार व संदीप कुमार को बधाई दी है।
0 टिप्पणियाँ