नशे से दूर रहकर युवाओं को खेलों की तरफ ध्यान देना चाहिए -- सचिव दुलीचंद
चोपटा। खंड के गांव नाथूसरी कलां के चौधरी देवी लाल स्टेडियम में आयोजित 40 वीं हरियाणा सीनियर स्टेट वालीबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। चैंपियनशिप का शुभारंभ सचिव दुलीचंद, जिला पार्षद हरपाल कासनियां व पूर्व सरपंच रणजीत कासनियां ने किया। महिला व पुरुष वर्ग में आयोजित वालीबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा से करीब 70 टीमें भाग ले रही हैं । मैच के शुभारंभ अवसर पर स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत गाए। शुभारंभ मैच में कोई ओएस अकैडमी महेंद्रगढ़ की टीम ने दादरी की टीम को 25 -17, 25- 11 से हराया। यह जानकारी देते हुए विनोद कासनिया ने बताया कि शुक्रवार को नाथूसरी कलां के चौधरी देवीलाल खेल मैदान में 40 वी हरियाणा सीनियर स्टेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पूर्व मंत्री भागी राम, कश्मीर सिंह करीवाला, प्रकाश ममेरां, ज्ञान ज्योति स्कूल के संचालक अजब बैनीवाल, नाथूसरी कलां गर्ल स्कूल के प्रिंसिपल सतवीर सिंह, जुगलाल कासनियां, सुरजीत कड़वासरा, लीलू राम, दुलीचंद, गोपी राम, सहीराम, भगत सिंह, राकेश, मुकेश कुमार, कुलदीप सिंह सहित खेत से जुड़ी हस्तियों ने शिरकत की। सबसे पहले राष्ट्रीय किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
शुभारंभ अवसर पर सचिव दुलीचंद ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों की तरफ ध्यान लगाना चाहिए। खेलो से मानसिक व शारीरिक क्षमता बढ़ती है। तथा आपसी भाईचारा भी कायम रहता है। इस प्रकार के आयोजन से एकता का संदेश मिलता है। युवाओं को खेलों में ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए। सबसे पहले खेले गए मैच में ओयएस एकेडमी महेंद्रगढ़ ने दादरी की टीम को 25 -17, 25 -11 के अंतर से हराया। दूसरे मैच में बाबा बुध नाथ एकेडमी की टीम ने सांगवान एकेडमी कुरुक्षेत्र को 25- 20, 25- 12 के अंतर से हराया। द्रोणाचार्य अकैडमी ने बादशाह क्लब को 25-19, 25-15 से हराया। नाथूसरी कलां खेल क्लब द्वारा सभी अतिथियों व खिलाड़ियों का स्वागत किया गया तथा सभी खिलाड़ियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर जॉनी शर्मा, जसवीर जाखड़, कोच वेदपाल कासनियां,, राजकुमार कोच, रमेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ