] गिगोरानी में पशु स्वास्थ्य एवं महिला जागृति कैंप में पशुपालकों को दी जानकारी

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गिगोरानी में पशु स्वास्थ्य एवं महिला जागृति कैंप में पशुपालकों को दी जानकारी

 



Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050

चोपटा। खंड के गांव गिगोरानी के राजकीय पशु औषधालय में पशुपालन एवं डेयरी विभाग हरियाणा के तत्वाधान में पशु स्वास्थ्य  एवं महिला जागृति कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों को पशुओं में होने वाले रोगों के कारण व निवारण की जानकारी दी गई । पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा करीब 110 पशुओं की चिकित्सा जांच करके उन्हें दवाइयां दी गई। यह जानकारी देते हुए वीएलडीए जसवीर गोदारा ने बताया कि गांव  गिगोरानी के राजकीय पशु औषधालय में आयोजित पशु स्वास्थ्य महिला जागृति कैंप का शुभारंभ उप मंडल अधिकारी डॉ विद्यासागर बंसल, डॉ सुखविंदर चौहान, डॉ मोतीलाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पशुओं को मुंह खुर, गलघोटू जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं पशुओं की देखरेख ज्यादा करती हैं महिलाओं महिलाओं को पशुओं के  रोगों के बारे में और उनके निवारण के बारे में जानकारियां दी गई। इस मौके पर वीएलडीए मनीष कुमार, मोनू , प्रदीप, राकेश कुमार,  मुकेश बैनीवाल ने पशुओं के दाद, खाज, दस्त, पेट के कीड़ों, कुत्तों के पेट के कीड़ों व छोटी बछियों में चिंचड़ी बुखार इत्यादि रोगों के कारण और निवारण के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर कुत्तों को रेबीज वैक्सीनेशन की गई। कैंप में 110 पशुओं की जांच करके दवाइयां दी गई। इस मौके पर सरपंच इंद्रपाल, गौशाला प्रधान मनीराम, रायसिंह सहित कई महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ