] गांव जोड़किया के डेरा बाबा गोपालपुरी में आयोजित रक्तदान शिविर में 66 युवाओं ने किया रक्तदान । Chopta Plus News

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव जोड़किया के डेरा बाबा गोपालपुरी में आयोजित रक्तदान शिविर में 66 युवाओं ने किया रक्तदान । Chopta Plus News



चोपटा। खंड के गांव जोडकियां के डेरा बाबा गोपालपुरी के प्रांगण में ग्रामीणों व शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 66 युवाओं ने रक्तदान किया। ग्रामीणों ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर का शुभारंभ डेरा बाबा गोपालपुरी के प्रमुख महाराज मंगलनाथ ने किया। इस अवसर पर मंगल नाथ ने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। हमारे खून से किसी की जिंदगी बच जाए इससे बड़ा पुण्य और क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि खून दान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती तथा हमें रक्तदान के लिए हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। समिति ने रख दाताओं को फल व दूध वितरित किया। शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा के डॉक्टर आर एम अरोड़ा के साथ चिकित्सकों की टीम ने रक्त दाताओं से 66 यूनिट रक्त एकत्रित किया। शिविर में भगत सिंह, राजू डूडी, गौशाला प्रधान ओमप्रकाश, दारा सिंह सिहाग, वेद चुरनियां, राकेश कुमार, मांगेराम हुड्डा, राजू चोपड़ा, मुकेश कुमार, ओमप्रकाश सहित गांव के कई गणमान्य लोगों ने सहयोग दिया ।


फोटो गांव जोड़कियां में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए ग्रामीण युवा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ