सैंपलिंग व जांच कार्य में मोबाइल टीम का सहयोग करें नागरिक : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण।।
कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर 10 मोबाइल टीमें गठित
सिरसा, 20 अगस्त।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जिला में सैंपलिंग व जांच कार्य में और अधिक तेजी लाने के लिए 10 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस विभाग के कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है। संबंधित क्षेत्र के एसएचओ इन मोबाइल टीमों के साथ दो पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित करें। इसके अलावा संबंधित एसडीएम, डीएसपी व एसएमओ इन टीमों की गतिविधियों सैंपलिंग व जांच प्रक्रिया की निर्बाध संचालन की निगरानी करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि नागरिक इन मोबाइल टीमों का पूर्ण सहयोग करें और सैंपलिंग व जांच कार्य समय रहते करवाएं ताकि कोरोना के लक्षण मिलने पर तुरंत उपचार किया जा सके। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पंच, सरपंच भी इन मोबाइल टीमों का सहयोग करें और आमजन को सैंपलिंग / जांच कार्य में सहयोग के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने बताया कि सीएचसी ऐलनाबाद के अधीन ऐलनाबाद शहरी क्षेत्र के लिए मेडिकल ऑफिसर डा. शाहबाज को मोबाइल टीम का इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा पीएचसी जगमलेरा क्षेत्र के लिए मेडिकल ऑफिसर डीपी सिंह, सीएचसी कालांवाली क्षेत्र के लिए मेडिकल ऑफिसर डा. राकेश, पीएचसी जोतांवाली व अर्बन डबवाली के लिए मेडिकल ऑफिसर हरसिमरन, सिरसा शहरी क्षेत्र के लिए नागरिक अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डा. अपूर्वा, डा. इंद्रजीत, डा. आशीष, डा. हुसमी को मोबाइल टीम का इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा सीएचसी नाथूसरी चौपटा (डिंग क्षेत्र को छोड़ कर) के अधीन क्षेत्र के लिए मेडिकल ऑफिसर डा. जावेद, पीएचसी माधोसिंघाना के अधीन क्षेत्र दड़बी, पनीहारी, डिंग व भावदीन के लिए मेडिकल ऑफिसर डा. हरजिंद्र, सीएचसी बड़ागुढा में पडऩे वाले बनसुधार व बड़ागुढा (पनिहारी को छोड़ कर) मेडिकल ऑफिसर डा. नवजोत, सीएचसी रानियां के अधीन क्षेत्र के लिए मेडिकल ऑफिसर डा. अजय, डा. गगन, सीएचसी ओढ़ां के लिए मेडिकल ऑफिसर प्रियंका व सीएचसी चौटाला के लिए पीएचसी कालूआना, गोरीवाला व गंगा के अधीन पडऩे वाले क्षेत्र के लिए मेडिकल ऑफिसर विरेश्वर विरेश मोबाइल टीम के इंचार्ज रहेंगे।
होम क्वारंटाइन व्यक्ति परिवारजनों की सुरक्षा का रखें विशेष ध्यान : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने होम क्वारंटाइन के लिए जारी की नई गाइडलाइनसिरसा, 20 अगस्त।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से होम क्वारंटाइन में रह रहे कोरोना संक्रमितों व संदिग्ध लोगों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है परंतु संदिग्ध लोगों को होम क्वारेंटाइन के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों से अपील की है कि वे स्वयं के साथ-साथ अपने परिवारजनों को सुरक्षित रखें और हिदायतों की गंभीरता से पालना करें।
होम क्वारंटाइन व्यक्ति इन बातों का रखें ध्यान :
उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि होम क्वारंटाइन व्यक्ति को साफ हवादार कमरे में रखें जिसमें अटेच्ड शौचालय उपलब्ध हो। स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करें कि होम क्वारंटाइन व्यक्ति के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हो। होम क्वारंटाइन व्यक्ति के घर के द्वार पर होम क्वारंटाइन पोस्टर (हरे रंग का) लगाना आवश्यक है। होम क्वारंटाइन व्यक्ति व उसके परिवार के सभी सदस्यों का डाटा आरोग्य सेतू एप पर अपलोड किया जाए। स्वास्थ्य विभाग की टीम होम क्वारंटाइन व्यक्ति व उसके सम्पर्क में आए व्यक्ति लोगों की स्वास्थ्य जांच नियमित तौर पर करेगी। संक्रमित व्यक्ति के घर में होम आइसोलेशन के दौरान परिवार में बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों व अन्य लोगों को संक्रमित व्यक्ति से आवश्यक दूरी बना कर रखनी होगी। होम क्वारंटाइन में रह रहा व्यक्ति किसी भी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक व अन्य पारिवारिक कार्यक्रमों में भाग नहीं ले सकता। इसके अलावा बार-बार अपने मुंह को न छूएं, खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को टिशू / रूमाल से ढकें यदि टिशू/रूमाल उपलब्ध नहीं है तो बांह का प्रयोग करें। घर में इधर-उधर थूकें नहीं, अपने निजी सामान को किसी भी व्यक्ति के साथ सांझा न करें।
इसके अतिरिक्त मरीज को होम आइसोलेशन के दौरान हर समय तीन लेयर वाला फेसमास्क पहने रहना चाहिए। हर 8 घंटे में इस मास्क को बदल दें। पसीने के कारण मास्क गीला होने या धूप-मिट्टी के कारण गंदा होने पर इसे तुरंत बदल लें। मास्क को एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइडड के साथ डिसइंफेक्ट करने के बाद ही कूड़ेदान में फेंका जाना चाहिए। रोगी अपने शरीर में पानी की कमी न होने दें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गई मात्रा में तरल पदार्थों और भोजन का सेवन करें। रोगी दस्ताने उतारने के बाद व पहनने से पहले हाथों को अच्छे से साफ करें। डॉक्टर द्वारा सुझाए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। साथ ही नियमित रूप से अपने शरीर का तापमान चेक करते रहें और तबीयत में किसी भी तरह की दिक्कत महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
0 टिप्पणियाँ