सिरसा। निरबाण निवासी भूप शयोराण ने राधा स्वामी आश्रम रूपावास में दस पौधे जामुन के लगाकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर आश्रम के प्रधान श्री कृष्ण सहारण ,हिदुस्तान स्काउट और गाइड जिला प्रशिक्षक राकेश गोरछिया, फकीर चंद , रणधीर साई , कृपा राम बैनीवाल,शिव , अनिल, पवन भी मौजूद थे। राकेश गोरछिया ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण वर्तमान की अहम जरूरत है और असंतुलित पर्यावरण को संतुलित करने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। भूप शयोराण ने अपने जन्मदिन पर पौधे लगाकर अनूठा संदेश दिया है और हम सभी को इसका अनुसरण भी करना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ