स्वास्थ्य विभाग में ठेके पर लगे कर्मचारियों ने चोपटा सीएचसी में दिया धरना। सरकार को जमकर कोसा
चोपटा। स्वास्थ्य विभाग के ठेके पर लगे कर्मचारियों को बिना कारण नौकरी से हटाए जाने व अन्य कई मांगों को लेकर स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन हरियाणा ने सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के साथ मिलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथूसरी चोपटा में कामकाज ठप कर धरना दिया। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्वास्थ्य विभाग के ठेका कर्मचारियों के धरने को पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने भी समर्थन दिया। पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता भरत सिंह बैनीवाल ने कहा कि सरकार एक तरफ तो कोरोना महामारी में स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाएं लेकर महामारी से निपटना चाहती है दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का शोषण कर रही है। और उनको बिना कारण नौकरी से निकाल कर कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही है। उनका कहना है कि सरकार से हर वर्ग कर्मचारी, किसान, मजदूर, दुकानदार, छोटे व्यापारी, सभी दुखी हैं। सरकार को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं की अनदेखी नहीं करनी। धरना रत कर्मचारी सुनील कुमार, विकास कुमार, मंजू बाला, पुष्पा रानी, सुदेश, श्रवण कुमार, राकेश कुमार, बिजली बोर्ड कर्मचारी कुलदीप कुमार ने ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व अपनी मांगों को जायज ठहराते हुए जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य विभाग में ठेके पर लगे कर्मचारियों को बिना कारण ही नौकरी से निकाल देती है जिनसे उनके घरों में रोटी रोजी का संकट पैदा हो जाता है। ठेका कर्मचारियों को समय पर सैलरी नहीं मिलती। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इनका कहना है कि ठेके पर लगे किसी भी कर्मचारी को नौकरी से ना हटाया जाए व हर महीने की 7 तारीख से पहले वेतन मिलना चाहिए।
फोटो। चोपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग के ठेका कर्मचारियों के धरने पर समर्थन देने पहुंचे पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल
0 टिप्पणियाँ