![]() |
Rahul Kaswan |
Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050
चूरू राजस्थान के सांसद राहुल कस्वां ने संसद में सिरसा से चुरू वाया नोहर, साहवा, तारानगर राष्ट्रीय राजमार्ग का मुद्दा उठाया। सांसद राहुल कस्वां ने शून्य काल के दौरान चर्चा करते हुए सदन को बताया कि सिरसा से चूरू वाया नोहर, साहवा,तारानगर राष्ट्रीय राजमार्ग की घोषणा वर्ष 2016 में केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सालासर प्रवास के दौरान की थी। उक्त राजमार्ग कि डीपीआर बनाये जाने हेतु भी मंत्रालय द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी है। डीपीआर का कार्य पूर्ण होने के पश्चात मंत्रालय के पास स्वीकृति हेतु भिजवाया जा चुका है। लेकिन अभी तक उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य कि स्वीकृति जारी नही कि जा सकी है। राजस्थान सरकार द्वारा इस सडक़ मार्ग को हस्तांतरिरत किये जाने की प्रक्रिया अभी तक शुरू नही हो सकी है। उन्होंने बताया कि यह राजमार्ग क्षेत्र के विकास कि दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए जल्द से जल्द इसे स्वीकृति देकर इसका कार्य शुरू करवाया जाये। सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि यह मार्ग चूरू लोकसभा क्षेत्र के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण मार्ग है। इससे पंजाब से आने वाले वाहनों को सीधे दक्षिण भारत से जोड़ा जा सकता है। ये मार्ग आर्थिक एवं सामरिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि देखभाल के अभाव में इस सडक़ मार्ग कि स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है और इसका कार्य किया जाना अत्यंत आवश्यक है। सांसद राहुल कस्वां ने सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार को निर्देशित किया जावे की इस राजमार्ग को बनाये जाने हेतु जल्द से जल्द भूमि का हस्तांतरण किया जावे एवं इस राष्ट्रीय राजमार्ग का संख्या निर्धारण कर इस कार्य को शुरू करवाया जावे।
0 टिप्पणियाँ