इसके साथ ही सभी स्टाफ सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर मां सरस्वती को नमन किया और स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना व गणेश वंदना सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
यह जानकारी देते हुए स्कूल अध्यापक रामकुमार सुंडा ने बताया कि एनसीएम स्कूल के खेल मैदान में आयोजित खेल महोत्सव में भगत सिंह हाउस, चंद्रशेखर हाउस, सुखदेव हाउस, राजगुरू हाउस के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। खेल कार्यक्रम के शुभारंभ पर प्राचार्य संजीव पूनिया ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों में हार जीत कोई मायने नहीं रखती। खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना हुनर प्रदर्शन करना ही सबसे बड़ी जीत होती है। खेलों से शारीरिक मानसिक विकास होता है। इसलिए खेल प्रतियोगिता में अवश्य भाग लेना चाहिए। वीरवार को खेले गए नेशनल कबड्डी मुकाबलों के पहले मैच में अंडर-19 बॉयज मुकाबले में सुखदेव हाउस ने भगत सिंह हाउस को 48-42 के अंतर से हराया । दूसरा मुकाबला अंडर 17 लड़कियों का खेला गया। जिसमें सुखदेव और भगत सिंह हाउस के बीच हुआ भगत सिंह हाउस ने मुकाबला 31-27 एक अंतर से जीता।
तीसरा मुकाबला अंडर-14 आयु वर्ग में लड़कियों के मुकाबले में आजाद ने सुखदेव हाउस से 42-32 से मुकाबला जीता। इस अवसर पर सचिव धर्मपाल देहड़ू, रामकुमार सुंडा, बंसी लाल, सुवीन, विकास, धरमवीर, सतवीर, सुनीता, शांति, संदीप, किरण, अजय, मोनू कोच व रवि सहित स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
फोटो। एनसीएम स्कूल कागदाना में खेल महोत्सव का शुभारंभ करते प्राचार्य संजीव पूनिया व स्टाफ सदस्य रोमांचकारी। कबड्डी मुकाबले खेलते हुए स्कूल खिलाड़ी
0 टिप्पणियाँ