] प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 20 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन | chopta plus news

Advertisement

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 20 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन | chopta plus news




                मत्स्य पालन विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2020-2021 के अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (पीएमएमएसवाई) के तहत विभिन्न स्कीमों में सिरसा जिला के प्रार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए है। इनमें रिस्र्कलूटरी एक्वा कल्चर सिस्टम / बायोफ्लोक बनाने व अनुदान प्राप्त करने के लिए इच्छुक नागरिक आगामी 20 फरवरी तक जिला मत्स्य अधिकारी कार्यालय सिरसा में आवेदन कर सकते हैं।
                जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र ने बताया कि नागरिक जमीन पर तालाब बनाने, खारे पानी में मछली पालन, झींगा पालन करने तथा मछली बेचने के लिए थ्री-व्हीलर खरीदने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी के लिए इकाई लागत का अधिकतम 40 प्रतिशत अनुदान व अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला श्रेणी के लिए इकाई लागत का 60 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। अधिक जानकारी के लिए नागरिक जिला मत्स्य अधिकारी कार्यालय सिरसा में सम्पर्क कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ