सिरसा चोपटा प्लस न्यूज
श्री रामनाम प्रभात फेरी चेरिटेबल ट्रस्ट सिरसा की ओर से शनिवार रात श्री सालासर धाम मंदिर सिरसा में आयोजित शरद पूर्णिमा महोत्सव में श्री बालाजी महाराज की भव्य श्रृंगार आरती का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा और परिवार के सदस्यों ने शामिल होकर पूजा अर्चना की और भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पुष्प वर्षा की गई। कोरोना महामारी को देखते हुए मंदिर प्रबंधन की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए थे, श्रद्धालुओं के हाथों को सेनिटाइज करवाया जा रहा था और मॉस्क अनिवार्य था।
श्री सालासर धाम मंदिर सिरसा में आयोजित शरद पूर्णिमा महोत्सव में श्री बालाजी महाराज की भव्य श्रृंगार आरती में
श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा, सिरसा के विधायक गोपाल कांडा की बहन सुमन कंदोई संगरिया, संस्कृति गोयल, धैर्य गोयल, विदुषी गर्ग, इंद्रोश गुज्जर, अशोक गोयल एडवोकेट, राजीव गुप्ता आदि ने भाग लिया। सभी ने श्री बालाजी महाराज की आरती के दौरान पुष्प वर्षा की। मंदिर प्रबंधन कमेटी ओर से गोबिंद कांडा और परिवार का स्वागत किया। इस मौके पर श्री सालासर मंदिर के पुजारी जलराम शर्मा, जवाहर शर्मा, मुकेश, अभिषेक, भागवत, अनूप, चिरंजीलाल आदि ने पूजन संपन्न करवाया।
इस मौके पर गोबिंद कांडा ने कहा कि सिरसा संत महात्माओं की धरती है। आध्यात्मिकता और भक्ति से सिंचित सिरसा की भूमि पूरे विश्व को शांति और एकता का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि श्री बालाजी महाराज के दरबार में सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती है और बाबा के दरबार से कोई भी श्रद्धालु खाली नहीं जाता। मंदिर कमेटी की ओर गोबिंद कांडा और परिवार सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री रामनाम प्रभात फेरी चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान गोपाल सर्राफ, महासचिव राधेश्याम झूंथरा, कोषाध्यक्ष कृष्ण गोपाल गोयल, ट्रस्टी सत्य प्रकाश, अमित बांसल, गोबिंद कंदोई, प्रदीप मित्तल, महेश बांसल, रिंकू गोयल और मंदिर प्रबंधक संजय शर्मा, कपिल जोशी आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ