] केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने नाथूसरी कलां में सिरसा भादरा रोड 4 घंटे रखा जाम

Advertisement

6/recent/ticker-posts

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने नाथूसरी कलां में सिरसा भादरा रोड 4 घंटे रखा जाम

 केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में नाथूसरी कलां में सिरसा भादरा रोड 4 घंटे रहा जाम



किसानों ने की सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी
कांग्रेसी नेता होशियारी लाल शर्मा ने धरना स्थल पर पहुंच कर दिया समर्थन
ऐलनाबाद/चोपटा।(नरेश बैनीवाल) केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित किए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों द्वारा नाथूसरी कला के पास सिरसा भादरा रोड पर भारत बंद के आह्वान के अंतर्गत रोड दोपहर 12 बजे से लेकर 4 बजे तक रोड जाम किया। इस दौरान सिरसा भादरा मार्ग पर यातायात पूर्णतया बंद रहा। क्षेत्र के किसानों ने आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व कृषि मंत्री के विरोध में जमकर नारेबाजी की। उधर पुलिस प्रशासन भी पूरे दिन अलर्ट रहा। गिगोरानी बस स्टैंड से वाहनों को डायवर्ट किया गया, उधर दूसरी तरफ हंजीरा गांव से वाहनों को डायवर्ट किया गया। नाथूसरी चौपटा के चौधरी देवीलाल चौक से ही वाहनों को दूसरे मार्ग से भेजा गया। नाथूसरी कलां के आरोही मॉडल स्कूल में  पुलिस विभाग के अधिकारियों ने डेरा डाले रखा। पुलिस थाना प्रभारी सत्यवान के नेतृत्व में पुलिस ने चप्पे-चप्पे की जानकारी रखी। इसी दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी व एंबुलेंस की गाड़ियां भी तैनात रही। किसान आंदोलन को कांग्रेसी नेता होशियारी लाल शर्मा समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सदा से ही किसान विरोधी सरकार रही है, और अब तीन काले कानून लाकर किसानों को पूरी तरह बर्बाद करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि इस सरकार से हर वर्ग दुखी है। तीनों कृषि कानून काले कानूनों के विरोध में वीरवार सुबह से ही क्षेत्र के शाहपुरिया, चाहर वाला, नाथूसरी कलां, गिगोरानी, रुपावास, खेड़ी, गुसाईयाना, रामपुरा ढिल्लों ,हंजीरा, जमानियां, कुत्तियाना, नारायणा खेड़ा, डिंग मंडी,  शेरावाली ढाणी, खारियां, जमाल सहित सभी गांवों के किसान धरना स्थल पर एकत्रित होने शुरू हो गए।


 किसानों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए आंदोलन का आगाज किया। किसान रामदत्त पूनियां, रतन बैनीवाल, मदन सांगवान, दीवान सहारण, दिलीप सहारण, विकल,  सुनील, भरत सिंह नारायण खेड़ा, कृष्ण कुमार खेड़ी,  कृष्ण कटारिया, सुग्रीव रुपावास, विकास श्योराण, चुन्नीलाल,  हरपाल पुनियाां, सतपाल भादड़ा, गुरदिता, विकास बगड़िया, बलराम सहारण, उमेद सहारण, नरेंद्र सहारण, जगतपाल बैनीवाल,  जोगिंदर पुनियां खारियां, अनिल पुनिया खेड़ी, वेद सहारण रामपुरा ढिल्लों ने बताया कि सरकार बार-बार किसानों पर नए नए कानून लाकर किसानों को बर्बाद करने पर तुली है किसान हितेषी का दावा करने वाली सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। जब तक सरकार इन कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। रोड जाम को सफल बताते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर गांव से किसान ने भाग लेकर सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में एक ठप्पपा लगाया है सरकार को सचेत हो जाना चाहिए कि किसानों को उनके अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता। किसानों ने इस दौरान इंसानियत का परिचय देतेेे हुए एंबुलेंस की गाड़ियों को आने जाने का रास्ता दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ