] गांव कुम्हारिया व हंजीरा को नशा मुक्त करने के लिए कमेटियों का गठन । Chopta Plus

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव कुम्हारिया व हंजीरा को नशा मुक्त करने के लिए कमेटियों का गठन । Chopta Plus



 गांव कुम्हारिया व हंजीरा को नशा मुक्त करने के लिए कमेटियों का गठन

चोपटा। खंड के गांव हंजीरा व कुम्हारिया में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को नशा मुक्त गांव कमेटियों का गठन किया गया। इसके साथ ही नशा रोकने के लिए महिलाओं को शपथ दिलाई गई। गांव कुम्हारिया में महिला एवं बाल विकास की सुपरवाइजर अनु देवी ने आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं की कमेटी का गठन किया । जिसमें गांव की सरपंच शकुंतला देवी को कमेटी के अध्यक्ष बनाया गया। कमेटी के गठन के समय गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं ने पौधारोपण किया तथा गांव को नशा मुक्त करने की शपथ दिलाई । इस मौके पर आंगनबाड़ी वर्कर विमला देवी, निमो, सुनीता, आशा वर्कर प्रमिला सहित 13 महिलाओं की कमेटी का गठन किया गया ।  साथ ही ग्रामीणों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। गांव की सरपंच शकुंतला देवी ने  प्रशासन की इस मुहिम की सराहना करते हुए गांव को नशा मुक्त बनाने में हर संभव योगदान देने का आश्वासन दिया। उन्होंने  कहा कि यह अभियान केवल मात्र सरकार या प्रशासन का नहीं है बल्कि युवा पीढ़ी के हित के लिए हम सबका सामूहिक अभियान है। सुपरवाइजर अनु देवी ने कहा कि गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए नशे के खिलाफ इस यज्ञ में हर आदमी अपनी संपूर्ण आहुति दे और यह संकल्प ले कि हम अपने गांव में नशे में लिप्त लोगों को इस दलदल से निकालेंगे। 


उधर गांव हजीरा में आंगनवाड़ी वर्कर मंजू देवी ने बताया कि गांव में 11 महिलाओं की एक कमेटी बनाई गई है जिसमें किताबो देवी, अनुसूया, नीमा, सहित सभी ने गांव को नशा मुक्त करने की शपथ ली। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ हमें यह भी संकल्प लेना होगा कि हमारे गांव में नशे की बिक्री न हो। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि नशा को खत्म करने की इस मुहिम में हर प्रकार से सहयोग देने के लिए तैयार हैं। नशा मुक्ति को लेकर प्रशासन की इस मुहिम के बारे में  नशा को खत्म करने के लिए लोगों में जागरूकता बहुत जरूरी है और इस दिशा में प्रशासन की नशा मुक्ति मुहिम कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि गांव की तरफ से नशा मुक्त अभियान को पूरा सहयोग दिया जाएगा।
फोटो। 1. गांव कुम्हारिया में नशा मुक्त कमेटी आंगनवाड़ी केंद्र में पौधा रोपण करते हुए।
2. गांव हंजीरा में गांव को नशा मुक्त करने की शपथ लेते ग्रामीण महिलाएं बच्चे

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. कुम्हारिया मे जिसे अध्यक्ष बनाया गया है उसका पति ही नसेड़ी है पहले उसी से शुरुआत करे. . . .

    जवाब देंहटाएं