गांव निरबाण में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सहयोग से 2100 छायादार व फलदार पौधे लगाए। वह पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली।
चोपटा प्लस न्यूज।
खंड के गांव निरबाण में ग्राम पंचायत व ग्रामीणों के सहयोग से पौधारोपण किया गया। ग्रामीणों ने गांव के सरकारी स्कूल खेल मैदान श्मशान घाट पंचायत घर इत्यादि स्थानों पर 2100 फलदार व छायादार पौधे रोपित किए तथा उन पौधों की देखभाल करने की शपथ ली। पौधारोपण कार्यक्रम किस का शुभारंभ नाथूसरी चोपटा के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी विवेक कुमार ने त्रिवेणी लगाकर किया। गांव की कार्यवाहक सरपंच मुकेश रानी व पंचायत समिति सदस्य विनोद नागर ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बीडीपीओ विवेक नागर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
पौधे लगाकर उनकी देखभाल करना जरूरी--बीडीपीओ विवेक कुमार
खंड पंचायत एवं विकास अधिकारी विवेक कुमार ने इस मौके पर कहा कि पौधों से हमें अनेकों प्रकार के लाभ होते हैं। उन्होंने कहा कि पौधे लगाकर उनकी देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। हमें संकल्प करना चाहिए कि हर विशेष मौके पर हम एक फलदार, छायादार पौधा लगाकर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी लें। इससे पर्यावरण संतुलन बना रहता है और पौधों से छाया, फल, लकड़ी इत्यादि वस्तुओं में प्राप्त होती रहती है। इस मौके पर गांव की शमशान भूमि, जलघर, खेल स्टेडियम, स्कूल इत्यादि स्थानों पर जामुन, अमरुद, अनार, नींबू, समाजना नीम सहित छायादार व फलदार 2100 पौधे लगाए और ग्रामीणों ने इन पौधों की देखभाल करने की शपथ ली। इस मौके पर जेई अमन कुमार, कार्यवाहक सरपंच मुकेश रानी नगर, राम स्वरूप नागर, अजय कुमार मास्टर रामचंद्र सहारण, समाजसेवी मुकेश कुमार, विनोद भांभू, निहाल सिंह, सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने पौधारोपण किया व देखभाल करने का संकल्प लिया।
0 टिप्पणियाँ