ऑनलाइन तबादला पॉलिसी के विरोध में नाथूसरी चोपटा खंड कार्यालय में बिजली कर्मियों ने किया प्रदर्शन :-
चोपटा। बिजली निगम में ऑनलाइन तबादला पॉलिसी के विरोध में नाथूसरी चोपटा स्थित बिजली घर में कर्मचारियों ने गेट मीटिंग कर रोष जताया।रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनिट सचिव सिरसा श्यामलाल खोड ने की । इस दौरान निगम के खंड कार्यालय में ऑनलाइन तबादला पॉलिसी का विरोध किया गया और निगम प्रशासन व हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई । उन्होंने बताया कि कर्मचारी बिजली निगम की परिस्थितियां अन्य विभाग से बिल्कुल अलग है इसलिए इसमें बड़े स्तर पर तबादले निगम की सप्लाई व्यवस्था खत्म कर देगा ।ऑनलाइन तबादला पॉलिसी से टेक्निकल कर्मचारियों की बिजली दुर्घटनाएं बहुत बढ़ जाएंगे जान माल का नुकसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर उनकी बदली 100- 200 किलोमीटर दूर होती है तो सप्लाई समय पर से ठीक नहीं होगी। जिसकी वजह से जनता को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा ।प्रदर्शन में सतवीर छाबड़ा ,राकेश जांगड़ा ,जगदीश बेनीवाल ,सुभाष चंद्र स्वामी ,चरण सिंह ,लालचंद ,ओमप्रकाश, राजा राम ,देवीलाल ,छबीला राम ,संजय आदि ने भाग लिया।
फोटो-बिजली निगम खंड कार्यालय नाथूसरी चौपटा में रोष प्रदर्शन करते कर्मचारी।
3 टिप्पणियाँ
21 सितम्बर से खुल जायँगे स्कूल इस तरह होगा आपका पहला दिन देखे पूरी रिपोर्ट
जवाब देंहटाएंhttps://etvharyana.com/schools-are-papered-to-reopen-in-corona-times-after-almost-6-months/
हरियाणा की हर पल की टॉप अपडेट जानने के लिए हर रोज विजिट करे www.etvharyana.com
जवाब देंहटाएंकिसी भी तरह की paid थीम 80% डिस्कोउन्ट के साथ पाए ये अपनी वेबसाइट को कस्टमाइज करवाये 8684838921
जवाब देंहटाएं