] केआरएम महिला डिग्री कॉलेज जमाल में नियमानुसार चल रही छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं । चौपटा प्लस

Advertisement

6/recent/ticker-posts

केआरएम महिला डिग्री कॉलेज जमाल में नियमानुसार चल रही छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं । चौपटा प्लस

 


परीक्षा में बैठने से पहले सभी छात्राओं कि की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग । 

चौपटा प्लस । खंड के गांव जमाल स्थित चौधरी कुरड़ा राम मेमोरियल महिला महाविद्यालय में बीए व बी कॉम के छटे सेमेस्टर की परीक्षाएं शांतिपूर्ण व नियमों के अनुसार आयोजित की जा रही है। महाविद्यालय के निदेशक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि परीक्षा में विश्वविद्यालय के नियमों की पालन करते हुए एक कमरे में परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 20 रखी गई है। उन्होंने बताया कि केंद्र अधीक्षक डॉक्टर पवन वर्मा सतनाम जी बॉयज कॉलेज सिरसा, उप केंद्र अधीक्षक पपल राम, जेसीडी विद्यापीठ सिरसा व सहायक अधीक्षक जसवीर जाखड़ की देखरेख में परीक्षार्थियों की आपसी दूरी नियमों के अनुसार रखी जा रही है। परीक्षा में बैठने वाली छात्राओं के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है इसके साथ ही प्रत्येक कमरे में सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा की गई व्यवस्था के अंतर्गत परीक्षा में बैठने से पहले सभी छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। छात्राओं को लाने वाले जाने वाले वाहनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षाएं विश्वविद्यालय के नियमों के मुताबिक चल रही है।



फोटो। चौधरी कुरड़ा राम मेमोरियल महिला कॉलेज जमाल में आयोजित परीक्षा से पहले छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए । 

Naresh Beniwal Gautam Mehta

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ