Chopta Plus News 3 सितंबर
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के तहत अपनी फसलों का पंजीकरण 7 सितंबर तक करवा सकते हैं। किसान फसलों का पंजीकरण गांव में स्थित सीएससी या सम्बन्धित मार्किट कमेटी कार्यालय के माध्यम से करवा सकते हैं। इसके अलावा किसान घर बैठे ही अपने मोबाइल से ही पंजीकरण कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिला सिरसा में अबतक 63 हजार 973 किसानों द्वारा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण करवाया जा चुका है। उपायुक्त ने बताया कि किसानों द्वारा फसल का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना आवश्यक है ताकि उसे अपनी फसल बेचने तथा सरकार की योजनाओं का लाभ सरलता से मिल सके। उन्होंने बताया कि किसान अपनी फसलों का पंजीकरण फसल डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर जाकर करवा सकते हैं। किसान इस संबंध में आने वाली किसी भी समस्या के समाधान के लिए कृषि विभाग अथवा कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ