चोपटा। इंडियन नेशनल लोकदल किसान सेल के सदस्यों जिला अध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला रणधीर सिंह जोधकां, विनोद दड़बी, अरविंद बैनीवाल, सुरेंद्र मेहरिया, सरपंच गुरविंदर सिंह, बलवीर, हरपाल कासनियां, अमनदीप गाट ने गांव शक्कर मंदोरी, शाहपुरिया, तरकांवाली, माखोसरानी नहराणा, लुदेसर, नाथूसरी कलां सहित दर्जनभर गांवों में खराब हुई नरमे की फसल का जायजा लिया व किसानों से बातचीत की इस मौके पर किसान सरपंच दयाराम सहारण, दीवान सहारण, रामकुमार ने बताया कि उनके नरमे की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है। बार बार फसल खराब होने से उनका जीना मुहाल कर दिया है। किसान पूरी साल मेहनत करते हैं और जब फसल पकने के कगार पर आती है तो फसल विभिन्न कारणों से खराब हो जाती है जिससे उन्हें खेती में घाटा ही लगता है । इनका कहना है कि नकली दवा विक्रेताओं बीज विक्रेताओं पर कार्रवाई की जाए तथा खराब हुई फसल का उचित मुआवजा दिया जाए।
0 टिप्पणियाँ