] बिल का भुगतान नहीं करने पर इन स्कूलों के मीटर उखाड़े . Chopta Plus News

Advertisement

6/recent/ticker-posts

बिल का भुगतान नहीं करने पर इन स्कूलों के मीटर उखाड़े . Chopta Plus News

 


 

 चोपटा  ।  बिजली निगम ने लंबे समय से बिल का भुगतान नहीं करने पर चौपटा क्षेत्र के 3 सरकारी स्कूलों के मीटर उखाड़ दिए इन स्कूलों से ₹51000 का बिल बाकी था बिजली निगम की टीम ने वीरवार को विशेष अभियान चलाया टीम ने स्कूलों में जाकर मीटर उखाड़ दिए बिजली निगम की टीम सबसे पहले गांव केरावाली के सरकारी स्कूल में पहुंची बिजली निगम की टीम टीम ने सरकारी स्कूल के अध्यापकों से बिल नहीं भरने का कारण पूछा स्कूल के अध्यापकों ने कोई जवाब नहीं दिया इसके बाद टीम ने बिजली का मीटर उखाड़ लिया इस सरकारी स्कूल से ₹10000 का बिल बाकी था इसके बाद बिजली निगम की टीम शक्कर मंदोरी के सरकारी स्कूल में पहुंची टीम ने यहां भी मित्र उखाड़ दिया इस स्कूल से ₹20000 बकाया था इसके बाद टीम रुपाणा विश्नोइयां में पहुंची इस स्कूल का भी मीटर उखाड़ लिया गया इस स्कूल से ₹21000 पेंडिंग थे बिजली निगम के जय रामपाल ने बताया कि सरकारी स्कूलों ने पिछले मार्च माह के बाद बिल का भुगतान अभी तक नहीं किया है जिसके चलते बिजली मीटर उखाड़ लिए हैं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ