चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा में स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी।। परीक्षार्थियों के रोल नंबर जरनेट किए।
Chopta plus newsचौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा ने स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षार्थियों के रोल नंबर जरनेट कर दिये गये हैं परीक्षार्थी अपनी तथा कॉलेज तथा डिपार्टमेंट लॉगइन आईडी से रोल नंबर का प्रिंट आउट ले सकते हैं।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुल्तान सिंह ने बताया कि विधि विभाग की परीक्षाएं बार कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया की गाइड लाइनस के अनुसार होंगी। एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया है और परीक्षार्थियों को किन्ही 5 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इससे पहले प्रथम प्रश्न अनिवार्य होता था और अन्य चार इकाइयो में से एक -एक प्रश्न का चयन परीक्षार्थीयो को करना होता था। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में 21 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों में 27 परीक्षा केंद्र अलग से स्थापित किए गए हैं। परीक्षा के संचालन के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय तथा स्वास्थ्य मंत्रालय व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुपालन सुनिश्चित की जाएगी।एक कमरे में अधिकतम 20 परीक्षार्थी होंगे
उन्होंने कहा की विधार्थियों को हॉस्टल फैसिलिटी प्रदान की जाएगी और कमरों के आवंटन में भी केंद्रीय गृह मंत्रालय तथा स्वास्थ्य मंत्रालय के मानकों की अनुपालना होगी। प्रोफेसर सुल्तान सिंह ने कहा की एक कमरे में अधिकतम 20 परीक्षार्थी होंगे और इन पर एक असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट की ड्यूटी होगी। उन्होंने कहा की परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को सलाह दी गई हैं कि वे विद्यार्थियों की सीटिंग प्लान एक जगह चस्पाने की बजाय कई स्थानों पर लगाये ताकि विद्यार्थियों को कोई दिक्कत ना हो और आराम से अपने रोल नंबर को देख सकें। उन्होंने कहा की कॉलेज की तरफ से आया था कि 31 अगस्त तक पब्लिक डीलिंग बंद होने की वजह से उन्हें प्रैक्टिकल परीक्षाएं करवाने में दिक्कत आ रही है उन्हें हिदायत दी गई है कि वे लिखित परीक्षा के खत्म होते ही प्रैक्टिकल एग्जाम करवाकर अंक पोर्टल पर अपलोड करें ताकि परीक्षा परिणाम समय पर जारी हो सके। उन्होंने कहा की परीक्षा शुरू होने से पहले केंद्रों को निर्धारित मानकों अनुसार सेनेटाईज़ करवाना होगा।
0 टिप्पणियाँ