] जानें कब है , बसंत पंचमी 2 या 3 फरवरी, दूर करें कन्‍फ्यूजन जानें सही डेट।

Advertisement

6/recent/ticker-posts

जानें कब है , बसंत पंचमी 2 या 3 फरवरी, दूर करें कन्‍फ्यूजन जानें सही डेट।

 



बसंत पंचमी ज्ञान की देवी मां सरस्‍वती को समर्पित आस्‍था से भरा त्‍योहार है। माघ मास के शुक्‍ल पक्ष की पंचमी को बसंत पंचमी का त्‍योहार मनाया जाता है और इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्‍वती की विधि विधान से पूजा की जाती है। 


इस साल बसंत पंचमी का पर्व 2 फरवरी को मनाया जाएगा। आइए जानते हैं बसंत की तिथि कब से कब तक है और इस दिन का महत्‍व और पूजा का शुभ मुहूर्त।


 बसंत पंचमी का पर्व इस साल 2 फरवरी को मनाया जाएगा और मां सरस्‍वती की पूजा की जाएगी। इस दिन पीले रंग का खास महत्‍व होता है। मां सरस्‍वती को पीले फलों का भोग लगाया जाता है। 


पीले वस्‍त्र पहनकर मां सरस्‍वती की पूजा की जाती है और पीली मिठाई से मां सरस्‍वती का भोग लगाया जाता है।


 लोगों के मन में इस बार बसंत पंचमी की तिथि को लेकर भारी कन्‍फ्यूजन बना हुआ है। आइए दूर करते हैं और जानते हैं बसंत पंचमी की सही डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त।


बसंत पंचमी कब है

बसंत पंचमी 2 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी। पंचांग के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 2 फरवरी को सुबह 9 बजकर 14 मिनट से शुरू होगी। 


यह तिथि अगले दिन, 3 फरवरी को सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के नियम के अनुसार, बसंत पंचमी 2 फरवरी को ही मनाई जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ