फ़तेहाबाद, वीरवार सायं को टोहाना के गांव बलियाला क्षेत्र में एक युवती का शव रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला है। महिला की गर्दन बुरी तरह कटी हुई मिली। महिला की हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया है। मृतका के परिजनों ने जींद की धमतान साहिब चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए टोहाना नागरिक अस्पताल लाया गया है, कल पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार कालवन निवासी 20 वर्षीय भतेरी का विवाह पंजाब के खनोरी क्षेत्र के गांव चट्ठा में बूटा सिंह से करीब एक महीने पहले ही हुआ था। दो दिन पहले वह ससुराल से अपने मायके कालवन आई थी। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर वह घर से लापता हो गई। परिजन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने धमतान साहिब चौकी भी पहुंचे थे और शिकायत दर्ज करवाई थी।
मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी।
फतेहाबाद के टोहाना क्षेत्र के गांव बलियाला में रेलवे फाटक के पास रेल पटरी के साथ में एक महिला का गर्दन कटी हुई लाश मिलने पर उसकी शिनाख्त भतेरी के रूप में हुई।
जाखल रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार गर्दन कटी है, उससे हत्या का मामला नजर आ रहा है। परिजनों ने इस संबंध में धमतान चौकी में शिकायत देकर एक शख्स पर संदेह भी प्रकट किया है। हालांकि शव मिलने के बाद अभी तक रेलवे पुलिस को कोई शिकायत या बयान नहीं मिले हैं। परिजनों के ब्यान के बाद ही शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ