हरियाणा राजस्थान में चर्चा का विषय बनी बिना दहेज की शादी और हेलीकॉप्टर में राजस्थान से दुल्हन को लेकर हरियाणा के नाथूसरी कलां पहुंचा दूल्हा, देखने के लिए उमड़ी भीड़
चौपटा सिरसा प्लस न्यूज़ - नाथूसरी चौपटा में दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर आने का नजारा देखने को मिला।
यहां दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर घर लाया।
दूर-दराज से लोग हेलीकॉप्टर को देखने के लिए गांव नाथूसरी कलां में पहुंचे। इस शादी की चर्चा काफी हो रही है । क्योंकि इससे पहले दहेज में लड़की के पिता द्वारा दी गई नगदी को दुल्हे के पिता रघुबीर सिंह कड़वासरा ने लेने से मना कर दिया। सुमटणी में एक रुपये व नरियल ही लेकर रस्म अदा की।
गांव नाथूसरी कलां के स्व. जयकरण कड़वासरा पूर्व सरपंच के सुपौत्र आयुष कड़वासरा सुपुत्र रघुबीर सिंह कड़वासरा की शादी राजस्थान के नोहर गांव के पिचकराई निवासी निशा सुपुत्री भगत सिंह गोदारा के साथ वीरवार रात्रि को हुई।
इसके बाद शुक्रवार को सुबह के समय गांव पिचकराई से आयुष के साथ निशा को विदा किया। विदा के बाद निशा को आयुष हेलीकॉप्टर में लेकर नाथूसरी कलां के हंजीरा रोड स्थित बॉयज स्कूल में पहुंचा। हेलीकॉप्टर मेंं आयुष के साथ उसकी धर्मपत्नी निशा, उसकी बहन प्रीति कड़वासरा, फुफा कृष्ण पूनिया और दुल्हन का भाई राहुल बैठकर आया।
लोगों को लगा तांता
जैसे ही हेलीकॉप्टर से निशा गांव पिचकराई से विदा हुई। लोगों का हेलीकॉप्टर से विदा होते देखने के लिए तांता लग गया। वहीं जैसे ही नाथूसरी कलां के हंजीरा रोड स्थित बॉयज स्कूल में दुल्हन को लेकर आयुष कड़वासरा पहुंचा। यहां भी लोगों की भीड़ लग गई। हेलीकॉप्टर की अनुमति शादी समारोह में थी, जिसके चलते पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रही।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच रणजीत कासनिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। गांव नाथूसरी कलां निवासी रघुबीर कड़वासरा ने अपने बेटे की शादी को लेकर आवास पर वीरवार को प्रतिभोज कार्यक्रम रखा हुआ था।
इस समारोह में अनेक पार्टी के नेता व गणमान्य व्यक्तियों ने पहुंचकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान प्रमुख समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल, आम आदमी पार्टी के नेता डा. अशोक तंवर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बैनीवाल, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लादूराम पूनियां, युवा नेता सुमित बैनीवाल, राजेश चाडीवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।
0 टिप्पणियाँ