हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं 12वीं की वार्षिक परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होंगी। सेकेंडरी शिक्षा निदेशक ने इस पर मुहर लगा दी है। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 14 जनवरी को हुई आनलाइन बैठक में रखे प्रस्तावों का निदेशक ने अनुमोदन कर दिया है/psd। निदेशक शैक्षणिक सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा पंचकूला ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव को भेजे अनुमोदन पत्र में यह स्पष्ट किया है कि 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी और 31 मई तक परीक्षा चलेंगी। बोर्ड ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। कोरोना के कारण इस बार परीक्षा काफी विलंभ से हो रही है। स्कूल बंद रहने के कारण सिलेबस में भी कटौती की गई है। अभी बचे समय में विद्यार्थी तैयारी कर अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं।
कोरोना संक्रमण के चलते स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो पाई। इसलिए बोर्ड परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती की गई है। इससे विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। बोर्ड ने विद्यार्थियों के हित में फैसला लिया है। प्रश्नपत्र ढाई घंटे का होगा। पहली बार बोर्ड परीक्षाओं में प्रश्नपत्र में 50 फीसदी बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। इससे बच्चों को विकल्प चुनने में आसानी होगी। बोर्ड का प्रयास रहेगा कि वार्षिक परीक्षा का परिणाम जुलाई माह के पहले सप्ताह तक दिया जाए। बोर्ड की वार्षिक परीक्षा शुरू होंगी उससे पहले प्रयोगिक परीक्षा पूरी कराई जाएंगी। इसके लिए बोर्ड ने सभी तैयारी पूरी की हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन डॉ जगबीर मलिक के अनुसार परीक्षाओं को लेकर अनुमति मिल गई है। 20 अप्रैल से शुरू होकर 31 मई तक बोर्ड परीक्षाएं होंगी। डेट सीट तैयार की जा रही है। इसके अलावा परीक्षा के सफल संचालन के लिए बोर्ड दूसरी जरूरी तैयारियां तेज कर दी हैं।
0 टिप्पणियाँ