शिशु को 6 माह के बाद मां के दूध के साथ-साथ ऊपरी आहार देना जरूरी

Advertisement

6/recent/ticker-posts

शिशु को 6 माह के बाद मां के दूध के साथ-साथ ऊपरी आहार देना जरूरी

 चोपटा क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों में गोद भराई व अन्न प्राशन कार्यक्रम का आयोजन 


 खंड के गांव चोपटा, गुसाईआना, तरकांवाली, राजपुरा साहनी , रामपुरा ढिल्लों व गीगोरानी में मंगलवार को पोषण माह के तहत गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महिला बाल विकास विभाग की ओर से सरकार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत हर माह की 8 व 22 तारीख को गोद भराई व अन्न प्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । आंगनवाड़ी वर्कर रीना रानी ने बताया कि शिशु को 6 माह के बाद मां के दूध के साथ-साथ ऊपरी आहार जैसे खिचड़ी, दलिया, मसले हुए फल ,उबला आलू, जैसी चीजें देने की भी जरूरत होती है । क्योंकि इस आयु में बच्चे के विकास के लिए उसकी लम्बाई व वजन बढ़ाने के लिए ऊपरी आहार की आवश्यकता होती है । उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं , दूध पिलाने वाली माताओं व बच्चों के पोषण व स्वास्थ्य को लेकर मंगलवार को आंगनवाड़ी केंद्र चोपटा में अन्न प्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 


गुसाईआना गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा, कृष्णा व कौशल्या ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कि गई है व फल हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करने की जानकारी दी गई । 
गांव तरकांवाली की आंगनवाड़ी वर्कर निर्मला देवी, शांति देवी व गिगोरानी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरण बाला व सुमित्रा देवी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं को बताया कि उन्हें दूध व हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए । इस दौरान उन्हें प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के बारे में जानकारी दी गई । 


राजपुरा साहनी गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमित्रा देवी ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं को हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करने , पोषण व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई । बच्चों व गर्भवती महिलाओं का वजन लिया गया व छोटे बच्चों की लंबाई नापी गई । 
गांव रामपुरा ढिल्लों की आंगनवाड़ी वर्कर सुमित्रा देवी ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र में आयोजित गोद भराई कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी दी गई । 
इस मौके पर आंगनवाड़ी वर्कर रीना रानी , निर्मला देवी , लिछमा देवी , गायत्री , कृष्णा , पूजा , सुमित्रा देवी , किरण बाला , ए एन एम निर्मल देवी, हेल्पर सरोज देवी , सुमन , अनु , पूनम , मुस्कान , चांदनी , राधिका आदि महिलाएं मौजूद रही ।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ