श्री शिव शक्ति कृष्ण मुनी गौशाला चाहरवाला में गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया
चोपटा। खंड के गांव चाहरवाला स्थित श्री शिव शक्ति कृष्ण मुनि गौशाला में गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गाय को तिलक लगाकर गो पूजन किया गया। गायों को मीठा दलिया, हरा चारा, गुड़ इत्यादि खिलाया। गोपाष्टमी पर्व पर गांव शक्कर मंदोरी, शाहपुरिया, चाहर वाला व जोगीवाला के ग्रामीणों ने गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर दलीप सिंह बैनीवाल, बलवीर बैनीवाल, रामस्वरूप, धर्म सिंह बेनीवाल, देवीलाल, गणपतराम, शेर सिंह, जय नारायण, मास्टर दिलबाग सिंह, धन सिंह बेनीवाल, भरत सिंह, राममूर्ति, मनोज बैनीवाल, महावीर, भरत सिंह, शंकर सिंह सहित कई ग्रामीणों ने गो पूजन किया।
फोटो। गांव चाहरवाला में गोपाष्टमी पर्व पर गौ माता को तिलक लगाकर पूजन करते ग्रामीण
--------------------
आदर्श गौशाला गुड़िया खेड़ा में गोपाष्टमी पर्व मनाया
चोपटा। गांव गुड़िया खेड़ा स्थित आदर्श गौशाला में गोपाष्टमी पर्व पर गाय को तिलक लगाकर गो पूजन किया गया। इस अवसर पर गौशाला में हवन का आयोजन कर ग्रामीणों ने आहुति डाली। यह जानकारी देते हुए गौशाला प्रधान पूरणमल गोदारा ने बताया कि गौशाला में हर साल गोपाष्टमी पर्व मनाया जाता है । इसी के तहत रविवार को गौशाला में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। गाय को तिलक लगाकर गो पूजन किया। इसी के साथ ग्रामीणों ने गायों को हरा चारा, दलिया व गुड़ इत्यादि खिलाया। इस अवसर पर रंजीत हुड्डा, सुरजीत बीरड़ा, भाल सिंह सांगवान, जगदीश गोदारा, देवीलाल शीलू सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे ।
फोटो । गांव गुड़िया खेड़ा में गोपाष्टमी पर हवन यज्ञ व गौ माता को तिलक करते ग्रामीण
------------------------
श्री कृष्ण गोपाल गौशाला ढूकड़ा में हवन, गोपूजन व सुंदरकांड पाठ का आयोजन
चोपटा। खंड के गांव ढूकड़ा स्थित श्री कृष्ण गोपाल गौशाला में गोपाष्टमी पर्व पर गो पूजन हवन यज्ञ एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भोजराज शर्मा ने गौ माता को तिलक लगाकर गो पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह जानकारी देते हुए गौ सेवा समिति सदस्य रामेश्वर ने बताया कि गोपाष्टमी पर्व के उपलक्ष में गौशाला में ग्रामीणों ने गायों को मीठा दलिया हरा चारा व गुड़ इत्यादि सामग्री खिलाई गौशाला प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया । हवन यज्ञ में ग्रामीणों ने आहुति डाली । और गौ माता को तिलक लगाकर गौ पूजन कर गौ रक्षा का संकल्प लिया। इस मौके पर सुरजा राम, जय वीर शर्मा, गोपी राम, रमेश कुमार, लादूराम, कृष्ण कुमार, सुभाष चंद्र सहित कई ग्रामीणों ने भाग लिया
0 टिप्पणियाँ