] Sirsa Chopta News

Advertisement

6/recent/ticker-posts

 गांव मोडिया खेड़ा के राजकीय उच्च विद्यालय में नशा मुक्ति कार्यक्रम शुरू



चोपटा प्लस न्यूज
गांव मोडिया खेड़ा में नशा मुक्ति अभियान के तहत गांव  को नशा मुक्त करने के लिए  राजकीय उच्च विद्यालय मोडिया खेड़ा से नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत एसएमसी सदस्यों, युवा क्लब व ग्रामीणों के सहयोग से गांव में नशै की बढ़ती प्रवृत्ति को रोका जाएगा। यह जानकारी देते हुए राजकीय उच्च विद्यालय मोडिया खेड़ा के रसायन विज्ञान प्राध्यापक हितेश कुमार ने बताया कि गांवों को नशा मुक्त करने की सरकार की मुहिम के तहत मोडिया खेड़ा गांव के ग्रामीणों विशेषकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही गांव में घर घर जाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बताए जाएंगे और उन्हें हर हालात में नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोविड-19 के नियमों के तहत कोरोना से बचने के लिए सभी उपाय करते हुए लोगों को नशे की बुरी प्रवृत्ति से छुटकारा दिलाया जाएगा। इस मौके पर डीडीयो दलबीर सिंह गांव की सरपंच अनिला देवी, एबीआरसी कमलेश रानी, क्लर्क अनिल कुमार व नरेश कुमार सहित एसएमसी सदस्य, युवा क्लब सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ