] जमाल माइनर टूटने से नरमा व ग्वार की करीब 12 एकड़ फसल जलमग्न, खेत में ट्यूबवेल के कुएं में भरा पानी।

Advertisement

6/recent/ticker-posts

जमाल माइनर टूटने से नरमा व ग्वार की करीब 12 एकड़ फसल जलमग्न, खेत में ट्यूबवेल के कुएं में भरा पानी।

 


जमाल माइनर टूटने से नरमा व  ग्वार की फसल जलमग्न, किसान गिरधारी लाल के खेत में ट्यूबवेल के कुएं में भरा पानी।

चोपटा प्लस न्यूज
खंड के गांव जमाल  में नहर टूटने से करीब 12 एकड़ फसल जलमग्न हो गई। किसान गिरधारी लाल  के ट्यूबवेल के कुएं में पानी भर गया। नरमे व ग्वार की फसल में पानी भरने से पकी पकाई फसल खराब हो गई।
किसान गिरधारी लाल ने बताया कि बुधवार दोपहर को जमाल माइनर अचानक उसके खेत के पास टूट गई। जिससे खेतों में खड़ी नरमें व ग्वार की फसल में पानी भर गया। उन्होंने बताया कि नहर में अचानक दरार आ गई देखते ही देखते दरार करीब 20 फुट चोड़ी हो गई। जिससे आसपास के खेतों में भी पानी भर गया और उसके खेत में लगे ट्यूबवेल के कुएं में पानी भरने से उसे करीब दो लाख रुपए का नुकसान हो गया। उन्होंने बताया कि नरमे में पानी भरने से नरमे के पौधों की जड़ गलने से नरमे के उत्पादन पर काफी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ ही नहर के किनारों पर लगे कीकर के पेड़ भी गिर गए। नहर टूटने पर किसानों ने अपने स्तर पर नहर को बांधने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। 


 किसान सुनील कुमार, सुधीर कुमार, दीनदयाल ने बताया कि  माइनर टूटने पर उन्होंने सिंचाई विभाग को सूचित किया है। सूचना देने के करीब 5 घंटे बाद सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने आकर नहर की दरार को पाटने का काम शुरू  किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ