दिनांक 14/08/2020: चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के द्वारा विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों को ऑनलाइन शिक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाने व प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से गत 15 दिनों से चल रहे अभियान के तहत विश्वविद्यालय की आईटी सेल की इंचार्ज डॉ सरोज मेहता व जूनियर प्रोग्रामर गुलशन मेहता द्वारा आईटी सेल में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया । इसी कड़ी में वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सुरेंद्र कुंडू द्वारा गूगल क्लासरूम का ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।उन्होंने बताया कि किस प्रकार गूगल क्लासरूम का प्रयोग करके विद्यार्थियों को असाइनमेंट प्रदान की जा सकती है और उन्होंने बताया की क्लासरूम के लिए विद्यार्थियों को ईमेल तथा क्लास कोड से जोड़ा जा सकता है। मोबाइल यूजर्स को प्ले स्टोर पर जाकर गूगल क्लास डाउनलोड कर सकते है। सेंटर ऑफ़ टेक्नोलॉजी इंप्लीमेंटेशन एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के निदेशक प्रोफेसर विक्रम सिंह ने बताया कि विभिन्न ई-रिसोरसीज का प्रयोग करके गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्रदान करना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता पर है । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह सोलंकी के दिशा निर्देशन में विश्वविद्यालय के अंदर वाईफाई की सेवा को दुरुस्त किया जा रहा है और इंटरनेट की गति को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि प्रत्येक विद्यार्थियों तक पहुंच कायम की जा सके। प्रोफेसर विक्रम सिंह ने बताया कि प्राध्यापको को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से 17 अगस्त को अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर पंकज शर्मा गूगल ड्राइव तथा गूगल डाक्यूमेंट्स के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे और इसी दिन पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के प्राध्यापक डॉ अमित सांगवान शिक्षा के क्षेत्र में यूट्यूब चैनल्स के योगदान पर प्रकाश डालेंगे और शैक्षणिक क्षेत्र में प्रयोग होने वाले विभिन्न सॉफ्टवेयर के बारे में बारीकी से चर्चा करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी
चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा
0 टिप्पणियाँ