] गांव रुपाणा गंजा में खलियानों में तिरंगा फहराकर मनाया 74वां स्वतंत्रता दिवस । Chopta News

Advertisement

6/recent/ticker-posts

गांव रुपाणा गंजा में खलियानों में तिरंगा फहराकर मनाया 74वां स्वतंत्रता दिवस । Chopta News

 चौपटा । खंड के गांव रुपाणा गंजा में अनोखे अंदाज में 74वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । आजादी के इस पावन पर्व पर रुपाणा गंजा गांव के शीशपाल न्योल ने अपने पोतों संदीप , अमित , आर्यन , नक्श के साथ मिलकर अपने खेत खलिहान में तिरंगा फहराकर 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया । उन्होंने बताया कि इस बार बच्चे कोरोना की वजह से स्कूल के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सके इसी वजह से आज बच्चों को खेत में ले जाकर तिरंगा लहरा कर आजादी का पर्व मनाया । खेतों में भारत माता की जय,  जय हिंद जय भारत आदि के नारे लगाकर शहीदों को याद किया । 
फोटो । खेत में तिरंगा लहराते हुए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ