वेतन, एलटीसी व एक्सग्रेसिया संबंधी बिल होंगे ऑनलाइन जमा, कर्मियों को नहीं जाना पड़ेगा ट्रेजरी तथा बैंक
चौपट प्लस न्यूज :-
सिरसा 31 अगस्त
जिला ट्रेजरी अधिकारी नरेंद्र ढुल ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों को वेतन, एलटीसी व एक्सग्रेसिया के बिलों के लिए अब ट्रेजरी या बैंक नहीं जाना पड़ेगा। पूरी प्रक्रिया के तहत संबंधित कर्मचारी की अदायगी उसके खाते में हो जाएगी। इसके लिए सभी डीडीओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे वेतन, एलटीसी व एक्सग्रेसिया से संबंधित सभी बिल एक सितंबर से ऑनलाइन सबमिट करवाएंगे। अन्य सभी प्रकार के बिलों के लिए प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेगी। उन्होंने बताया कि एक सितंबर से इस प्रक्रिया को शुरु किया जा रहा है। इसलिए सभी डीडीओ वेतन, एलटीसी व एक्सग्रेसिया से संबंधित बिल ऑनलाइन ही सबमिट करवाना सुनिश्श्चित करें ताकि समय अवधि के तहत उनके विभाग से संबंधित कर्मचारियों को वेतन उनके खाते में स्थानांतरित हो सके।
--------------
31 साल की सेवा उपरांत सुमेर सिंह हुए सेवानिवृत
सिरसा, 31 अगस्त।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय के टीए(एमएंडएस) सुमेर सिंह आज अपनी 31 साल की सेवा सरकारी सेवा के उपरांत आज सेवा निवृत हुए हैं। उनकी सेवानिवृति के उपलक्ष्य में कार्यालय में एक विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी विरेंद्र वर्मा ने कहा कि सुमेर सिंह अपनी सेवाकाल के दौरान पूरी ईमानदारी व लगन से कार्य किया। उन्होंने बताया कि अपनी सेवाकाल के दौरान वे समय के पूर्ण रूप से पाबंद रहे तथा अपने कार्य को पूरी निपुणता से पूरा किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी एक मितव्ययी व्यक्ति हैं जिन्होंने नम्र व शांत स्वभाव के साथ कार्यालय में अपना कार्यकाल पूरा किया। उन्होंने कहा कि हमारी भगवान से यही मनोकामना है कि परमात्मा उन्हें सुख समृद्धि व पारिवारिक खुशियां प्रदान करे। उन्होंने कहा कि सुमेर सिंह का कार्यालय के स्टॉफ व अन्य लोगों से मधुरता का व्यवहार रहा है। उन्होंने अपनी साफ सुथरी छवि के साथ सेवाओं से स्टॉफ के अन्य सदस्यों को भी प्रभावित किया है और वे इन सबके लिए प्रेरणा के स्त्रोत रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि सुमेर सिंह टीए(एमएंडएस) महेंद्रगढ़, भिवानी व फतेहाबाद जिला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस अवसर पर लेखाकार मक्खन सिंह, आईसीए कृष्ण कुमार, नरेंद्र कुमार, लिपिक रोजी कटारिया, राजेश, चालक जिले सिंह, राज कुमार सहित सभी लीडर व सदस्य भजन पार्टी व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
जिला ट्रेजरी अधिकारी नरेंद्र ढुल ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों को वेतन, एलटीसी व एक्सग्रेसिया के बिलों के लिए अब ट्रेजरी या बैंक नहीं जाना पड़ेगा। पूरी प्रक्रिया के तहत संबंधित कर्मचारी की अदायगी उसके खाते में हो जाएगी। इसके लिए सभी डीडीओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे वेतन, एलटीसी व एक्सग्रेसिया से संबंधित सभी बिल एक सितंबर से ऑनलाइन सबमिट करवाएंगे। अन्य सभी प्रकार के बिलों के लिए प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेगी। उन्होंने बताया कि एक सितंबर से इस प्रक्रिया को शुरु किया जा रहा है। इसलिए सभी डीडीओ वेतन, एलटीसी व एक्सग्रेसिया से संबंधित बिल ऑनलाइन ही सबमिट करवाना सुनिश्श्चित करें ताकि समय अवधि के तहत उनके विभाग से संबंधित कर्मचारियों को वेतन उनके खाते में स्थानांतरित हो सके।
--------------
31 साल की सेवा उपरांत सुमेर सिंह हुए सेवानिवृत
सिरसा, 31 अगस्त।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय के टीए(एमएंडएस) सुमेर सिंह आज अपनी 31 साल की सेवा सरकारी सेवा के उपरांत आज सेवा निवृत हुए हैं। उनकी सेवानिवृति के उपलक्ष्य में कार्यालय में एक विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी विरेंद्र वर्मा ने कहा कि सुमेर सिंह अपनी सेवाकाल के दौरान पूरी ईमानदारी व लगन से कार्य किया। उन्होंने बताया कि अपनी सेवाकाल के दौरान वे समय के पूर्ण रूप से पाबंद रहे तथा अपने कार्य को पूरी निपुणता से पूरा किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी एक मितव्ययी व्यक्ति हैं जिन्होंने नम्र व शांत स्वभाव के साथ कार्यालय में अपना कार्यकाल पूरा किया। उन्होंने कहा कि हमारी भगवान से यही मनोकामना है कि परमात्मा उन्हें सुख समृद्धि व पारिवारिक खुशियां प्रदान करे। उन्होंने कहा कि सुमेर सिंह का कार्यालय के स्टॉफ व अन्य लोगों से मधुरता का व्यवहार रहा है। उन्होंने अपनी साफ सुथरी छवि के साथ सेवाओं से स्टॉफ के अन्य सदस्यों को भी प्रभावित किया है और वे इन सबके लिए प्रेरणा के स्त्रोत रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि सुमेर सिंह टीए(एमएंडएस) महेंद्रगढ़, भिवानी व फतेहाबाद जिला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस अवसर पर लेखाकार मक्खन सिंह, आईसीए कृष्ण कुमार, नरेंद्र कुमार, लिपिक रोजी कटारिया, राजेश, चालक जिले सिंह, राज कुमार सहित सभी लीडर व सदस्य भजन पार्टी व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ